Nilam Agarwalla

Nilam Agarwalla

'नीलम' से इस नील गगन की नीलिमा हूं मैं। बुझाए से भी जो बुझ न सकी वो शमां हूं मैं।।

https://m.youtube.com/channel/UC99aYLyUtupzJ_AU4l6QDJA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash रिश्तों की अनुभूति जगत में, बीज खुशी के बोती है। फसलें उगती अपनेपन की, मन की पीड़ा खोती है। मत रखना मन में बैर कभी, छोटी छोटी बातों पर तन्हाई से लीपट के फिर, आंखें अपनी रोती है।। निलम अग्रवाला ©Nilam Agarwalla

#रिश्ते #कविता  Unsplash 
रिश्तों की अनुभूति जगत में, बीज खुशी के बोती है।
फसलें उगती अपनेपन की, मन की पीड़ा खोती है।
मत रखना मन में बैर कभी, छोटी छोटी बातों पर
तन्हाई से लीपट के फिर, आंखें अपनी रोती है।।
निलम अग्रवाला

©Nilam Agarwalla

Unsplash मन तो पापी मतवाला है, नहीं किसी की सुनता है। क्षणभर के सुख की खातिर जो,गलत राह पर चलता है। समझाए से नहीं समझता, पछताता फिर जीवन भर आंसू बहते रहते दृग से, पल-पल आहें भरता है।। स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर ©Nilam Agarwalla

#कविता #“मन”  Unsplash 
मन तो पापी मतवाला है, नहीं किसी की सुनता है।
क्षणभर के सुख की खातिर जो,गलत राह पर चलता है।
समझाए से नहीं समझता, पछताता फिर जीवन भर 
आंसू बहते रहते दृग से, पल-पल आहें भरता है।।
स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर

©Nilam Agarwalla

#“मन”

13 Love

Unsplash माया मोह कि सीमाएं तो, मरघट तक ही जाती है। दुनिया में सद्कर्मों की ही, बातें बस रह जाती है। मत करना मनुष्य होकर तुम, अहंकार धन वैभव का झूठी माया नगरी है ये, पलभर में खो जाती है।। निलम अग्रवाला खड़गपुर ©Nilam Agarwalla

#‎माया‬ #कविता  Unsplash 
माया मोह कि सीमाएं तो, मरघट तक ही जाती है।
दुनिया में सद्कर्मों की ही, बातें बस रह जाती है।
मत करना मनुष्य होकर तुम, अहंकार धन वैभव का
झूठी माया नगरी है ये, पलभर में खो जाती है।।
निलम अग्रवाला खड़गपुर

©Nilam Agarwalla

White जिसका पश्चाताप न हो वह, पुण्य कार्य कहलाता है। कभी कभी झूठा बयान भी, सच से आगे जाता है। जिससे सबका हो अच्छा वो, मिथ्या सच से बढ़कर है, परहित सम धरम नहीं भाई, मौत बाद रह जाता है।। ©Nilam Agarwalla

#सचऔरझूठ #कविता  White जिसका पश्चाताप न हो वह, पुण्य कार्य कहलाता है।
कभी कभी झूठा बयान भी, सच से आगे जाता है।
जिससे सबका हो अच्छा वो, मिथ्या सच से बढ़कर है,
परहित सम धरम नहीं भाई, मौत बाद रह जाता है।।

©Nilam Agarwalla

White सत्य से सौ गुना बड़ा,पर उपकारी झूठ। जिससे सबका हो भला,उससे मत तू रूठ।। पर उपकारी झूठ से,सच भी जाता हार। सौ प्रतिशत सच बात ये,मत कर तू तकरार।। पर उपकारी झूठ भी,है सत्य के समान। ज्ञानी कहते बात ये,चाहे मान न मान।। -निलम ©Nilam Agarwalla

#कविता #झूठ  White 
सत्य से सौ गुना बड़ा,पर उपकारी झूठ।
जिससे सबका हो भला,उससे मत तू रूठ।।

पर उपकारी झूठ से,सच भी जाता हार।
सौ प्रतिशत सच बात ये,मत कर तू तकरार।।

पर उपकारी झूठ भी,है सत्य के समान।
ज्ञानी कहते बात ये,चाहे मान न मान।।
 -निलम

©Nilam Agarwalla

#झूठ

14 Love

White अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत ब'अद का है पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे लाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़ सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे क़हक़हा आँख का बरताव बदल देता है हँसने वाले तुझे आँसू नज़र आएँ कैसे फूल से रंग जुदा होना कोई खेल नहीं अपनी मिट्टी को कहीं छोड़ के जाएँ कैसे कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा एक क़तरे को समुंदर नज़र आएँ कैसे जिस ने दानिस्ता किया हो नज़र-अंदाज़ 'वसीम' उस को कुछ याद दिलाएँ तो दिलाएँ कैसे वसीम बरेलवी https:// #mushaironkidunia ©Nilam Agarwalla

#mushaironkidunia #शायरी #love_shayari  White अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे 
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे 

घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत ब'अद का है 
पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे 

लाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़ 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे 

क़हक़हा आँख का बरताव बदल देता है 
हँसने वाले तुझे आँसू नज़र आएँ कैसे 

फूल से रंग जुदा होना कोई खेल नहीं 
अपनी मिट्टी को कहीं छोड़ के जाएँ कैसे 

कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा 
एक क़तरे को समुंदर नज़र आएँ कैसे 

जिस ने दानिस्ता किया हो नज़र-अंदाज़ 'वसीम' 
उस को कुछ याद दिलाएँ तो दिलाएँ कैसे 

          वसीम बरेलवी
https:// #mushaironkidunia

©Nilam Agarwalla

#love_shayari

12 Love

Trending Topic