Amber S Gupta

Amber S Gupta Lives in Mumbai, Maharashtra, India

insta- @amber_shri A creative producer, singer writing and reciting our own thoughts here

  • Latest
  • Popular
  • Video
#pasandhai

tum meri aadat bante ja rahe ho #pasandhai

112 View

#chandmubarak   मैं  तुम्हे मिस करूँगा?
मिस तो शायद एक बहुत  छोटा 
लफ्ज़ है इन एहसासत के लिए
जो मैं तुम्हारे लिय रखने लगा हूँ

पर अब मैं 
अपने आप से डरने लगा  हूँ
किसी से मोहब्बत इंसान को बहुत
कमज़ोर कर देती है
बहुत  बेबस, मजबूर, महकुम
और  मुझे इन तीनो चीजों से सख्त नफरत है..

लेकिन इसके बावजूद.. 
तुम मेरी जिंदगी का मरकज़ बनते जा रहे  हो

तुम मेरी ज़िन्दगी का मरकज बनते जा रहे हो.. #chandmubarak

122 View

#somethingSPECIAL  नज़ारे फ़िरदौस के
ख्वाबगाह की गर्त में थे

आँख खुली तो तुम सामने थे
फिर लगा की ख्वाब झूठे होते है
कम्बख्त बंद आँखों में सोते है

अब नींद कुफ्र में है मेरी
औऱ मै रातों को लिए घूम रहा हूँ

बस एक लफ्ज़ ढूंढ़ रहा हूँ
तुम्हें बयां करने के लिए

फ़िरदौस काफ़ी नहीं तुम्हें
कहने के लिए
 गरदन पे मेरी
तेरे होठों के कुछ
निशां अभी बाक़ी है

जिस्म से छन कर
रूह तक पंहुचा
गर्म साँसों का
दहकता लोबान अभी बाक़ी है

सिल्वटे रात की कहानी
बयां करती है

मेरे होठों पे चढ़ा
तेरे होंठों का
सुर्ख लाल रंग
अभी बाक़ी है  अम्बर

मेरे होठों पे चढ़ा तेरे होठों का सुर्ख लाल रंग अभी बाक़ी है

329 View

#BemisaalKahaniya

late night conversation #BemisaalKahaniya

448 View

#TravelDiaries  देखो !!
कैसे उनिंदा और बेचैन 
छोड़ गए तुम
रातें सोई नहीं कई रातों से मेरी
थकी थकी सी रहती है 
दिन मेरे जो ढूंढते है तुमको 
आते जाते चेहरों में 
खोए खोए से रहते हैं..
सुबहे जो होती थी 
आवाज़ से तेरी
अब कइयों के msgs से उठती है 
शामें जो गुजरती थी
सोहबत में तेरी 
अब ख़ामोश बहुत रहती है 
कोई जिस्म चाहता है
कोई साथ ओहदे का 

तेरे जाने के बाद
ये रूह बस एक हमराह ढूंढती है..

अम्बर
Trending Topic