Sign in
Sargam Bhandari

Sargam Bhandari

  • Latest
  • Popular
  • Video

ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं. हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी तो आंसू मे खारे होते हैं..😭 ©Sargam Bhandari

#ज़िन्दगी #💔दर्द #betrayal  ना छेड़ो ग़मों की राख को, 
इसमें भी अंगारे होते हैं.
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी तो आंसू मे खारे होते हैं..😭

©Sargam Bhandari

हालात जैसी जैसी हो, हमे सदैव मुस्कुरते रहना चाहिए !😃 ©Sargam Bhandari

#विचार #diary  हालात जैसी जैसी हो, हमे सदैव
 मुस्कुरते रहना चाहिए !😃

©Sargam Bhandari

#diary

9 Love

#विचार #motivatation #Bichar #Hindi  
ये जीवन है...साहब.. उल्झेंगे नहीं, तो सुझेंगे..
. और बिखरेंगे नहीं, तो निखर कैसे. 

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, 
बस अगला कदम से बड़ा होना चाहिए..❤️

©Sargam Bhandari
#प्रेरक  love काहानिया
सुश्री स्टॉक-अप बीच - मैंने पहली बार सामना किया है जहाँ एक महिला असभ्य या छींटाकशी या अन्यथा असहमत थी, लेकिन इस महिला ने जिस हद तक प्रदर्शित किया, उस हद तक कभी नहीं। अगर हमारी संक्षिप्त कॉफी डेट के दौरान उसके पास कहने के लिए कुछ अच्छा या मजाकिया था तो मैंने सांस रोककर सुना। उसने फराह के बारे में विशेष रूप से अभद्र टिप्पणी की और आश्चर्य व्यक्त किया कि इस देश में 'ऐसे लोगों' को अनुमति क्यों दी गई। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या वह हमेशा पहली तारीखों पर काम करता था जब बाकी दुनिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ पैर आगे बढ़ाने की कोशिश की या शायद यह उसका सबसे अच्छा व्यवहार था।
बाद में, उसने अपने सभी दोस्तों को बताया कि मैं कितनी भयानक तारीख थी, जैसे मैं किसी तरह का खिलाड़ी या स्लेजबैग था क्योंकि मैंने उसे वापस नहीं बुलाया, और उसकी नाराजगी का शब्द एक दोस्त के दोस्त के माध्यम से आया। मुझे जानो मैं अजीब किस्म का दोस्त हूं और मेरे ज्यादातर दोस्त अब भी अजीब और अजीब हैं। एक अच्छी पत्नी को उनके साथ अच्छा व्यवहार करने में सक्षम होना चाहिए, क्योंकि अगर आप आदतन मेरे दोस्तों की भावनाओं को आहत करने जा रहे हैं तो मैं निश्चित रूप से एक पल के लिए आपके साथ नहीं रहूंगा। 
सुश्री नो एइम - वह काफी सुंदर थी और उसके पास कुछ बुद्धिमत्ता थी, लेकिन अन्यथा उसने जीवन में किसी भी सार्थक महत्वाकांक्षा का पूर्ण और पूर्ण अभाव दिखाया। शादी से पहले उनका जीवन में एक भी लक्ष्य नहीं था। कितना बेकार है वह विशेष रूप से चिंतित नहीं लग रही थी कि मैं उससे दोबारा नहीं पूछूंगा।

©Sargam Bhandari

love story

192 View

#सस्पेंस #natural #Beauty #Nature

💢काश वो 💢दिन फिर से लौट आएं यूं ही हर बात पर हंसने का बहाना आ जाए.... फिर वो मासूम सा बचपन का जमाना आ जाए।। काश मेरे पापा फिर से खिलौने लेकर आएं.... जब भी मैं बिन बात रूठूं वो मुझे मानने आएं।। काश दुनियाँ की फितरत हो मेरी मां के जैसी.... मेरी गलती पर डांटकर फिर मुझे समझाने आए।। काश भैया फिर से झगड़े पेन्सिल की खातिर.... जब भी मैं रो दूं वो पास आकर मुझे हँसाने आएं।। Good evening all of you 💐🙏 ©Sargam Bhandari

#कविता #Romantic #kabita  💢काश वो 💢दिन फिर से लौट आएं

यूं ही हर बात पर हंसने का बहाना आ जाए.... 
फिर वो मासूम सा बचपन का जमाना आ जाए।। 


काश मेरे पापा फिर से खिलौने लेकर आएं....
जब भी मैं बिन बात रूठूं वो मुझे मानने आएं।।


काश दुनियाँ की फितरत हो मेरी मां के जैसी.... 
मेरी गलती पर डांटकर फिर मुझे 
समझाने आए।।

काश भैया फिर से झगड़े पेन्सिल की खातिर....
जब भी मैं रो दूं वो पास आकर मुझे हँसाने आएं।। 



Good evening all of you 💐🙏

©Sargam Bhandari
Trending Topic