Pranab Mochari

Pranab Mochari

  • Latest
  • Popular
  • Video

शौक किसको है खुद पर कफ़न चढ़ाने को। हम तो मजबूर है साहब बाहर आने को। ✍ Pranab

#during_lockdown  शौक किसको है
खुद पर कफ़न चढ़ाने को। 
हम तो मजबूर है साहब
बाहर आने को।
 ✍ Pranab

अनसुना सा ये शब्द , हमने सुना पहली बार अचानक आये मुसिबते, बिखरा दिये कईं घर तकलीफ उनकों नही, जिनको है किस्मत का शुक्रगुज़ार जिन्दा लास तो वो है, जो अब बने हैं बरोजगार कही एैसा तो नही,कि हमहीं है इनके गुनाहगार उम्मीद बस दुआ की, लौटा दे वो हसीन पल फिर एक बार ✍ प्रनाब मोछारी

#covid19  अनसुना सा ये शब्द , हमने सुना पहली बार
अचानक आये  मुसिबते, बिखरा दिये कईं घर

तकलीफ उनकों नही, जिनको है किस्मत का शुक्रगुज़ार
जिन्दा लास तो वो है, जो अब बने हैं बरोजगार

कही एैसा तो नही,कि हमहीं है इनके गुनाहगार
उम्मीद बस दुआ की, लौटा दे वो हसीन पल 
फिर एक बार

                                    
                                   ✍ प्रनाब मोछारी

#covid19 😷

4 Love

#विचार

अवाज़ दिल की

60 View

है मुश्किल वक़्त अभी कुछ लिखने की, है मुश्किल वक़्त अभी कुछ कहने की, वक़्त अभी बाकी है आजादी की, वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की। हाय रे! ये अजब नजारा कुटनीतिक की, हाय रे! ये अजब नजारा मानवता की, वक़्त अभी बाकी है अाजादी की, वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की। है इतिहास गवाह, हम सब को जोड़ने की, है इतिहास गवाह, हमको उचित रह दिखाने की, वक़्त अभी बाकी है अाजादी की, वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की।।

#विचार  है मुश्किल वक़्त अभी कुछ लिखने की, 
है मुश्किल वक़्त अभी कुछ कहने की, 
      वक़्त अभी बाकी है आजादी की, 
      वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की। 
हाय रे! ये अजब नजारा कुटनीतिक की, 
हाय रे! ये अजब नजारा मानवता की, 
      वक़्त अभी बाकी है अाजादी की, 
      वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की। 
है इतिहास गवाह, हम सब को जोड़ने की, 
है इतिहास गवाह, हमको उचित रह दिखाने की, 
      वक़्त अभी बाकी है अाजादी की, 
      वक़्त अभी बाकी है इंकलाब की।।

अवाज़ दिल की

6 Love

#मेरी_दास्तान #विचार  #मेरी_दास्तान
Trending Topic