White क़द्र, इज़्ज़त और मोहब्बत ये वो चीजें हैं,
जब आप को दिल से दी जाती हैं,
अपनी बातों से,अपने बरताव से जब आप के लिए
ज़ाहिर की जाती हैं,तभी दिल को अच्छी लगती है
और तभी उनकी अहमियत भी होती है।
लेकिन जिन लोगों से आप इन चीज़ों की उम्मीद रखते हैं
जब उन्हीं को इस बात का बार-बार एहसास दिलाना पड़े,
उनसे माॅंगने के बाद ही अगर आप को
किसी एहसान की तरह
कद्र, इज़्ज़त और मोहब्बत मिले तो फ़िर
उस वक़्त इन ख़ूबसूरत चीज़ों की भी दिल में
ना तो कोई अहमियत रहती है और ना ही
दिल को ज़रूरत रहती हैं।
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Dil #ehsaas
#nojotohindi
#Quotes
#25Oct