जन - जन की जो भाषा है
हिंदी हमारी परिभाषा है
प्रेम सौहार्द की जो गाथा है
राष्ट्रभाषा बने हिंदी
यही सबकी अभिलाषा है
भारत देश की पहचान है हिंदी
भरतवासियों की शान है हिंदी
गौरव है भारत माता की
हिन्दुस्तानियों की आन है हिंदी
दिल में उतरे जो बन कर मिश्री
कानों में घोले ,शब्दों की गोली
आसानी से जो समझे जन -जन
यही है सबकी अभिलाषा
राष्ट्रभाषा बने हिंदी भाषा
©Rani
#Hindidiwas