White मैंने तो बाद में तोड़ा था उसे,
आईना मुझपे हँसा था पहले।
जो राज़ मेरे दिल के छुपाए हुए थे,
वो मेरे चेहरे पे लिखा था पहले।
उसकी हंसी में था कोई तंज़ छुपा,
शायद मेरा हाल बता रहा था पहले।
मैंने ख़ुद को जब देखा था उसमें,
अक्स मेरा मुझसे ख़फा था पहले।
©UNCLE彡RAVAN
#love_shayari