a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ,,, तेरे रुखसार को चूमूं मैं
,,, जैसे की जन्नत में घूमूं मै
,,, और हसरतें मेरी बस इतनी सी है
,, तेरी आंखों से जामों को पी लूं मैं
,, जब गिरती है जुल्फें तेरे चेहरे पर
,,, जैसे कि अपनी धड़कनों को भूल जाऊं मैं
,,, अब नशा नहीं मैंखनो की बोतलों में
,,, तेरे कजरारे नैनों में महफिलों को सजा लूं मैं
,,, और जलसा तो जब करेंगे जानेमन
,, जब तुझे अपनी दुल्हन बना लूं मैं
,,, बेटा हुआ तो नाम रखेंगे इनायत
,,, और बेटी हुई तो आरजू बना लूं मैं
,,, साथ हमारा जवानी तक ही नहीं रहेगा
,,, बुढ़ापे में भी तुझे पलकों पर बिठा लूंगा मैं
,,, और बिछड़ते होंगे कहीं बिछड़ने वाले
,,, आने वाले सात जन्मों में भी तुझे पा लू मैं।।
©@Gudiya*****
#SunSet