// भजन //
मैया तेरा ये रूप निराला सबके मन को भाता
दर्शन तेरा जो हो जाए जीवन सफल हो जाता
सिंह सवारी करती माता हाथ त्रिशूल सुहाता
शक्ति उसको मिल जाती जो भक्ति में रम जाता
अष्टभुजी है माता मेरी देखो त्रिशूल हाथ में धारा
संसार की तारणहार है मैया तुमको नमन हमारा
मैया तुमको नमन हमारा.....
पापी महिषासुर पर माता ने किया त्रिशूल प्रहार
एक बार में ही उस पापी का मैया ने किया संहार
अंत करके मैया ने धरती से पाप का बोझ उतारा
हम भक्तों को है तेरा सहारा तुमको नमन हमारा
मैया तुमको नमन हमारा...…..
शुंभ निशुंभ दानव को मारा और चंड मुंड संहारा
पाप का नाश किया मैया ने महाकाली रुप धारा
कटा सिर ध्यानु का जोड़ा तब ज्वाला रूप लिया
श्रीधर का भंडारा माँ ने वैष्णो रूप में पूर्ण किया
सिंह सवार हो आई मैया जब भी भक्तों ने पुकारा
तारा रुक्मण पार उतारा मैया तुमको नमन हमारा
मैया तुमको नमन हमारा......
मेरे भी दुःख भी हर लो मैया अब तेरा ही तो सहारा
भाग्य जगाने वाली माता तेरे चरणों में नमन हमारा
मैया तुमको नमन हमारा, मैया तुमको नमन हमारा
बोलो अंबे मैया की जय 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Mili Saha
#nojotopoetry
#sahamili
#nojotohindi
#navratri
#bhajan
#Trending @poonam atrey @Ashutosh Mishra @Rama Goswami एक अजनबी @-hardik Mahajan R K Mishra " सूर्य " @PUJA UDESHI @Dikesh Kanani (Vvipdikesh) @shashi kala mahto @Sethi Ji @Sunita Pathania