कोई ये लाख कहे मेरे बनाने से मिला हर नया रंग ज़मान | हिंदी Poetry

"कोई ये लाख कहे मेरे बनाने से मिला हर नया रंग ज़माने को पुराने से मिला, उसकी तकदीर अंधेरों ने लिखी थी शायद वो उजाला जो चिरागों को बुझाने से मिला, फिक्र हर बार खामोशी से मिली है मुझको और ज़माना ये मुझे शोर मचाने से मिला, और लोगों से मुलाकात कहां मुमकिन थी वो तो खुद से भी मिला है तो बहाने से मिला, मदन मोहन 'दानिश' ©Khan Sahab"

 कोई ये लाख कहे मेरे बनाने से मिला
हर नया रंग ज़माने को पुराने से मिला,

उसकी तकदीर अंधेरों ने लिखी थी शायद
वो उजाला जो चिरागों को बुझाने से मिला,

फिक्र हर बार खामोशी से मिली है मुझको
और ज़माना ये मुझे शोर मचाने से मिला,

और लोगों से मुलाकात कहां मुमकिन थी
वो तो खुद से भी मिला है तो बहाने से मिला,

मदन मोहन 'दानिश'

©Khan Sahab

कोई ये लाख कहे मेरे बनाने से मिला हर नया रंग ज़माने को पुराने से मिला, उसकी तकदीर अंधेरों ने लिखी थी शायद वो उजाला जो चिरागों को बुझाने से मिला, फिक्र हर बार खामोशी से मिली है मुझको और ज़माना ये मुझे शोर मचाने से मिला, और लोगों से मुलाकात कहां मुमकिन थी वो तो खुद से भी मिला है तो बहाने से मिला, मदन मोहन 'दानिश' ©Khan Sahab

#लोगों_से_मुलाक़ात_कहां_मुमकिन..
hindi poetry on life
love poetry in hindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic