फूल शाख से टूटकर गिरा वैसे ही उसकी कीमत कम
हो गई क्योंकि उसे अब कोई भी अपने उपयोग में
लेना पसंद नहीं करेगा क्योंकि उसमें ताजगी नष्ट हो
चुकी होती है ठीक इसी प्रकार परिवार में जो व्यक्ति
अपने परिवार से रूठकर अलग रहने लगता रहता है
उसकी भी कीमत कम हो जाती है। इसीलिए परिवार
के साथ रहिए परिवार से अलग नहीं।
©Aditya Yadav
#phool