Aditya Yadav

Aditya Yadav

"सीखता अनुभव से मैं और खेलता हूं काव्य से, लिखने का यह हुनर मिला मुझे मेरे सौभाग्य से, हो चुकी है प्रीति मुझको अब साहित्य के संसार से, कर सकूंगा मैं परिवर्तन अब साहित्य के विस्तार से।" ✍️-आदित्य यादव उर्फ़ 'कुमार आदित्य यदुवंशी'

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हिंद के निवासी हो तुम हिंदी को भी जानिए, जो अपनी है मातृभाषा उसको भी पहचानिए, बहुभाषी बन जाओ किन्तु इतना ध्यान रखना, हिंदी भाषा को अन्य भाषाओं से कम नहीं मानिए। ©Aditya Yadav

#शायरी #hindi_diwas  White हिंद के निवासी हो तुम हिंदी को भी जानिए,
जो अपनी है मातृभाषा उसको भी पहचानिए,
बहुभाषी बन जाओ किन्तु इतना ध्यान रखना,
हिंदी भाषा को अन्य भाषाओं से कम नहीं मानिए।

©Aditya Yadav

#hindi_diwas

11 Love

हसमुख प्रवृत्ति वाला लड़का भी अब हरदम उदास रहता है, लगता है वो अब मन से हार गया है इसलिए हताश रहता है। ©Aditya Yadav

#विचार #snowpark  हसमुख प्रवृत्ति वाला लड़का भी अब 
हरदम उदास रहता है,
लगता है वो अब मन से हार गया है 
इसलिए हताश रहता है।

©Aditya Yadav

#snowpark

11 Love

सर्दी में चाय का बार-बार पीना सर्दी से राहत के लिए जितना ही अच्छा है, उतना ही गर्मी में चाय का बार-बार पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ©Aditya Yadav

#विचार #teatime  सर्दी में चाय का बार-बार पीना सर्दी
 से राहत के लिए जितना ही अच्छा है, 
उतना ही गर्मी में चाय का बार-बार 
पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

©Aditya Yadav

#teatime

18 Love

जब संघर्ष से हाथ मिलाओगे, तब नामुमकिन भी कर पाओगे, ना मुमकिन सी कोई चीज नहीं, यदि साहस खुद में भर लाओगे। ©Aditya Yadav

#जानकारी #Success  जब संघर्ष से हाथ मिलाओगे,
तब नामुमकिन भी कर पाओगे,
ना मुमकिन सी कोई चीज नहीं,
यदि साहस खुद में भर लाओगे।

©Aditya Yadav

#Success

17 Love

#शायरी #ग़ज़ल

आंग्ल नववर्ष तुम्हारा स्वागत है, तुम यह अभिनंदन स्वीकार करो। मुझको ना छुए कोई गम परछाईं, तुम हमारे सपनों को साकार करो। आदित्य यादव उर्फ़ कुमार आदित्य यदुवंशी✍️ ©Aditya Yadav

#ज़िन्दगी #Newyear2024  आंग्ल नववर्ष तुम्हारा स्वागत है,
तुम यह अभिनंदन स्वीकार करो।
मुझको ना छुए कोई गम परछाईं,
तुम हमारे सपनों को साकार करो।
आदित्य यादव उर्फ़
     कुमार आदित्य यदुवंशी✍️

©Aditya Yadav

#Newyear2024

11 Love

Trending Topic