White तुम्हें क्या हुआ?
कुछ नही!
ये कुछ नहीं कितना छोटा वाक्य है
पर ये बहुत विशाल है
किसी का कुछ नही विशाल है तो
सिर्फ एक सुनने, समझने वाले व्यक्ति के लिए
किसी का कुछ नहीं विशाल है तो
सिर्फ एक परम मित्र के लिए
ये कुछ नहीं तो आसान जरिया है
पुनः अपने दुख को न कुरेदने का
इस कुछ नही को समझने का पूर्ण हक है तो
सिर्फ एक परम मित्र का
जो मरहम है इस कुछ नहीं का ।
©seema patidar
क्या सच में कोई समझ पाता है किसी का ......
कुछ नहीं .......