White अक्सर कह दिया जाता है
और समझ भी लिया जाता है
कि किसी एक का, दूसरे से अलग हो जाने से
कभी कोई नहीं मरता
क्या सच में कोई नहीं मरता?
फिर अचानक से मन में एक प्रश्न कौंधता है
क्या जिस्म का मरना ही, मरना है?
फिर एक और ख्याल आता है
कि किसी के जुदा होने से, उसके लिए बुने ख्वाब मिटने से, मन- मस्तिष्क में बनी वो चेहरे की आकृतियाँ, वो लंबी लंबी बातें, मुस्कुराहट, सुकून,
वो प्यार, वो रिश्ता...... और बहुत कुछ
क्या वो सब जिंदा रहता है! किसी के जाने के बाद
(part -1)
©Harpinder Kaur
# किसी के जाने के बाद.......