जिस भाषा ने हाथ जोड़कर
हमें है आदर से झुकना सिखाया
उसी भाषा ने विदेशों तक जाकर
सनातन का है सार समझाया
गजब की है इसकी वर्णमाला
अ से अदब,घ से घर,म से ममता,स से संस्कार
और ज्ञ से ज्ञान हमें सिखाती है
संस्कृत है इसकी जननी
उर्दू इसकी बहना है
अंग्रेजी भी है अतरंगी पड़ोसन
मेरी हिन्दी को उस संग भी रहना है
विश्व हिन्दी दिवस 💐
©Harpinder Kaur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here