नासमझी कहें या समझदारी या फिर होशियारी
पर ज्यादा होशियारी ठीक नहीं।
इन दिनों कुछ स्कूल वाले गर्मी के प्रेशर में
ना जाने क्यों बच्चों पर अत्यधिक होमवर्क का प्रेशर दिये जा रहे हैं,
इतनी गर्मी में जहां बच्चों को हल्का करने का काम स्कूल को करनी चाहिए, तो देखने में आ रहा अत्याधिक होमवर्क के तले बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं ।
स्कूल में बिना समझाएं गणित दिए जा रहे हैं !
बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी
परेशान किए जा रहे हैं !!
ट्यूशन दें बच्चों को, कहीं इसी का तो रास्ता
इख़्तियार, ना किए जा रहे हैं !
गर्मी में बच्चे को जनाब क्यों प्रेशर दिए जा रहे हैं !!
बच्चे हैं कोई प्रेशर कुकर नहीं, क्यों सीटी पे सीटी दिए जा रहे हैं !
खेलने का भी समय बच्चों का बच्चों से, क्यों लिए जा रहे हैं !
तन-मन से बच्चे को क्यों बीमार किये जा रहा हैं !!
©Ravikesh Kumar Singh
#Childhood