White वादे
रह सकता नहीं, मैं तेरे बीन,
दिन काटता हूँ, गिन - गिन।
चाहत रखता हूँ, चाँद को छूने कि,
मगर, तुझे ढुंढता हूँ, ख्वाबों में हर दिन।।
दिल मोहब्बत से भरी है,
तु नहीं तो, मेरी जिन्दगी अधूरी है।
खुशबू, तेरी आज भी मेरे आस - पास है,
तेरे संग बिताए, वो पल, बहुत काश है।।
रहता हूँ, हर एक पल तुझमे मगन,
कैसे बताहूँ ? ए जिंदगी बिरान् है,
तेरे बीन.......।
लेखक : विजय सर जी
©Vijay Kumar
#love_shayari , तेरे बीन poetry status in hindi शायरी लव