"White
मां
वो वात्सल्य की सूरत हैं,
मां मंदिरों की मूर्त है,
वो रिश्तों की अहम कड़ी हैं,
जैसे इसके टूटने से चैन खुली हैं,
मां जीवन का संगीत हैं,
मां शब्दों का संसार है,
मां भावों का परिवार हैं,
मां अनहद नाद गगन का है,
मां भक्ति का प्रसाद हैं।।
चंद्रवीर आबदार
©CHANDRAVEER GARG
"