White टूटते तारों से पूछो
वो टूटते हैं क्यूँ
छूटते किनारों से पूछो
वो छूटते है क्यूँ
जिन्हें पसंद ही नहीं थी
मेरी मौजूदगी कभी
उनकी गलियों से छुड़ा दामन
जब मैं चला गया
न जाने फ़िर मुझे
वो ढूंढ़ते हैं क्यूँ
©Kirbadh
#good_night कविताएं हिंदी कविता कविता कोश