Soldier quotes in Hindi जब जब हम पर खतरा मंडराया
होता गया विशाल तेरा साया
जब जब आतंक ने फन फैलाया
तब तब उसका मर्दन करने तू आया
अपने घरों में चैन से सोते हैं हम
क्योंकि जानते हैं सरहद पर तुम खड़े हो
इस धरा के विरुद्ध जो आया उससे
तुम ही तो सदा लड़े हो
हर दुर्भाग्य से बचाया है
आखिरी स्वांस तक लड़ना सिखाया है
'18,000 फीट' का पराक्रम
'सफेद सागर' का अदम्य शौर्य
तो सिखाया 'तलवार' सा धार होना
नींव के पत्थरों ने समझाया आधार होना
तुम्हारे रक्त से सिंचित मां भारती का चमन है
हे वीर! तुमको शत् शत् नमन है ।।🙏
#kargilwarriors
©Yaminee Suryaja
#kargilvijaydiwas #IndianArmy #Kargil #India #indianairforce #indianarmylovers #indiannavy #kargilwar #Indian #bharat
@Anshuman tripathi, @Shiv narayan saxena, @Sushil, @Neha Tiwari,
@Sikha Singh, @Praveen story teller
@Ruchi rathour, @Deepak soni, @Adarsh garg,@Dhani ram pal, @Ragini, @ekraju, @shyam pratap singh, @priya gaur, @Ankur Singh, @Trilok singh,@ jugal Kishore,@ @sahib khan, @vikash Diwakar, @usFAUJI, @soldiers diary, @rajasthani fauji