White जब तक था जीवन में उजाला,
रत्न टाटा ने दीप जलाया।
सेवा, समर्पण, मानवता का,
हर पल संदेश सुनाया।
नफे-नुकसान से ऊपर उठकर,
जीवन का मार्ग दिखलाया।
देश को जोड़े सपनों से,
हर दिल में आशा जगाया।
गरीबों का सहारा बने,
शिक्षा-स्वास्थ्य को दान दिया।
हर कठिनाई में साथ खड़े,
अपना सब कुछ अर्पण किया।
सादगी में जीने वाला,
सपनों को आकार दिया।
उनके विचारों का अमर दीप,
हर युग को रोशन किया।
अब नहीं हैं हमारे बीच,
पर यादों में वे सदा रहेंगे।
रत्न टाटा का वो उजाला,
हर दिल में अमर रहेंगे।
©aditi the writer
#Ratan_Tata आगाज़ @vineetapanchal @jassi gill @Niaz (Harf) @shraddha.meera