एक चाय की प्याली हो साथ में पीने वाली हो
उसके गालों पे एक प्यारी लाली हो
चाहे हो गोरी या फिर काली हो जैसी भी हो चाहनेवाली हो
हो बिहार , यूपी ,झारखंड या फिर दिल्लीवाली हो ,
दिलवाली हो जो ना देती गंदी गाली हो
एक चाय की प्याली हो साथ में पीने वाली हो
लगे गरम चाय की चुस्की सी, हो कभी मीठी तो कभी
हल्की फीकी सी, हो प्यारी लेकिन थोड़ी तीखी सी
हर पल बोले हाय बाय ,पल - पल मुझे अपने पास बुलाये
जैसे हो कोई मसाला चाय
एक चाय की प्याली हो साथ में पीने वाली हो
चीनी कम हो तो वो गुड़ बन जाये हर पल मेरा साथ निभाये
गरम पानी में जैसे चीनी घुल जाये,
नखरे थोडा बहुत ही दिखाये
मेरे साथ वो ना शर्माये ,खुल के अपनी हर बात बताये
अगर मैं हूँ दूध तो वो प्यार से चायपत्ती बन जाये
एक चाय की प्याली हो साथ में पीने वाली हो 😁☺
©Abhishek jha
#chaykipyali #She #Love #me #Nojoto #Song #Hindi #me #teatime #Trending शायरी लव रोमांटिक शायरी लव लव शायरी हिंदी में 'लव स्टोरीज' लव शायरी
It's really beautiful...you can try singing it too. Romantic song with melody 👌