आज एक नजर भर देखा उसने
तो मानो जैसे फिर कुछ अंदर थम सा गया,
बिन कहे ही न जाने क्या बातें कर गए ये नैना
मानो दिल को कुछ आराम मिल सा गया,
दो पल बैठो मेरे साथ यूं ही खामोशियों में
शायद तुम्हें फिर से कुछ सुनाई दे
ये दिल फिर से तुम्हारे लिए धड़क सा गया।।
#Najar
#erotica