पिता ने कभी नहीं कहा,
मेरे पास पैसे नहीं है ll
मां ने कभी नहीं कहा,
मेरी तबीयत खराब है ll
और मैंने कभी नहीं कहा,
आज खाने में नमक ज्यादा हैll
कभी-कभी सच ना बोलने से
दुनिया और सुंदर बन जाती है,
और रिश्ते अच्छे और गहरे बन जाते हैं!!
❤❤❤❤
©विनोद जोशी
रिश्ते जो बन जाते हैं..,