होली में बरसे रे गुलाल, कहियो रे हुल्यारे से.. २
हम्हारे ए यार, पीने वाले रे
खाने वाले, बजाने वाले रे
ये कर देंगे कमाल......कहियो रे हुल्यारे से ।
होली पे सब पीके चंगा रे
जहाँ न होये, वही कर दे दंगा रे
फिर करते है धमाल.....कहियो रे हुल्यारे से ।
नये-नये वस्त्रों की करें पूजा रे
नाले-नलियों की करे सेवा रे
होली पर इन्ही से है शान.....कहियो रे हुल्यारे से ।
पीके नाचे तो ये ऐसे नाचें रे
फ़िल्मी सितारे ये क्या नाचें रे
फ़िल्मी दुनियाँ हो गई कंगाल....कहियो रे हुल्यारे से ।
होली पर सब मिले गले रे
फिर अपने हो हो या पराये रे
भारतियों का यही है सम्मान... कहियो रे हुल्यारे से ।
©pawan prajapati
#Color