White कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बस किसी एक ख़ास शख | हिंदी Shayari Vid

"White कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बस किसी एक ख़ास शख़्स से ही कहने के लिए होती हैं, फ़िर वो चाहे गुस्सा हो, नाराज़गी हो या फ़िर उसी की शिकायत हो। क्यूॅंकि ये सारी बातें उसी इंसान से जुड़ी हुई होती हैं । लेकिन जब वो शख़्स ही आप से बात ना करे, या फ़िर किसी अंजान इंसान की तरह ऐसे बात करे जैसे आप को जानता ही नहीं और ना ही आप को समझने की कोशिश करता है, फ़िर वो बातें उस शख़्स से भी कही नहीं जाती और अनकही बातें बन कर दिल में ही रह जाती हैं। फ़िर यही अनकही बातें इंसान को अंदर ही अंदर दीमक की तरह खाने लग जाती हैं। कभी ऑंसू बन कर ऑंखों से बह जाती हैं तो कभी लफ़्ज़ों में तब्दील हो कर फ़िर उन बातों की तहरीरें बन जाती हैं। ©Sh@kila Niy@z "

White कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बस किसी एक ख़ास शख़्स से ही कहने के लिए होती हैं, फ़िर वो चाहे गुस्सा हो, नाराज़गी हो या फ़िर उसी की शिकायत हो। क्यूॅंकि ये सारी बातें उसी इंसान से जुड़ी हुई होती हैं । लेकिन जब वो शख़्स ही आप से बात ना करे, या फ़िर किसी अंजान इंसान की तरह ऐसे बात करे जैसे आप को जानता ही नहीं और ना ही आप को समझने की कोशिश करता है, फ़िर वो बातें उस शख़्स से भी कही नहीं जाती और अनकही बातें बन कर दिल में ही रह जाती हैं। फ़िर यही अनकही बातें इंसान को अंदर ही अंदर दीमक की तरह खाने लग जाती हैं। कभी ऑंसू बन कर ऑंखों से बह जाती हैं तो कभी लफ़्ज़ों में तब्दील हो कर फ़िर उन बातों की तहरीरें बन जाती हैं। ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi
#Dil
#ankahi_baatein
#nojotohindi
#Quotes
#18Aug

People who shared love close

More like this

Trending Topic