White पिता सिर्फ शब्द नहीं अहसास है
ये कुदरत का तोहफा है
जो सबसे खास है
अनुशासन की एक कड़ी है
जो सिर्फ पिता से जुड़ी है
पिता बच्चों के लिए
सब कर जाता है
यहां तक कि अपनी किस्मत
से भी वो एक बार लड़ जाता है
पिता जीने का सलीका सिखाता है
दुनिया वाकई में कैसी है
ये हमें पिता ही बताता है
पिता वर्तमान की हकीकत नहीं
हमें भविष्य के सच से रूबरू करवाता है
पिता ही वो इंसान है
जो हमें सही मायनों में
जीना सिखाता है !!!!
©Anushka Tripathi
#fathers_day #डैडी #पापा ❤️