Red sands and spectacular sandstone rock formations
जो दूर होकर भी पास सा लगे,
ऐसा ख्याल हर हाल अच्छा है।
दर्द भी जब मुस्कुरा के मिलता हो,
उस दर्द का सवाल अच्छा है।
सच्चाई का वजूद खामोश है,
फरेब का ये कमाल अच्छा है।
तोड़ कर हर भरम को फिर जी लिया,
बिखरने का भी मजाल अच्छा है।
दिल की दुनिया को चुप ही रहने दो,
सन्नाटे का ये हाल अच्छा है।
शोर में कहीं खो जाती हैं बातें,
खामोशी का मलाल अच्छा है।
©नवनीत ठाकुर
दिल रखने को ख्याल अच्छा है,
झूठी उम्मीदों का जाल अच्छा है।
सच तो अक्सर रुला ही देता है,
फिर झूठी बातों का हाल अच्छा है।