इस भरी दुनिया में कोई सच्चा दोस्त मिलना मुश्किल है।
हर तरफ फरेब हैं धोखा है किसी पर भरोसा करना मुश्किल है।
हाँ इसलिए हमने किताबों से दोस्ती कर ली है।
किताबें खामोश रहकर भी हमसे बहुत कुछ कहती हैं।
जो ज्ञान मिलता नही कही से सिर्फ़ किताबों से मिलती है।
हाँ इसलिए हमने किताबों से दोस्ती कर ली है।
किताबों के हर पलटते पन्ने के साथ विचार भी परिपक्व होता हैं।
हर चीज को देखने, सुनने समझने का नज़रिया परिपक्व होता हैं।
हाँ इसलिए हमने किताबों से दोस्ती कर ली है।
©Veena Mistri
#Kitabo