Unsplash मन करता है...
जब भी नींद से आँखे खोलू... तुझे ही पाऊ ।
मंदिर की सीढ़ियो पर तेरे साथ माथा टिकाऊ।
जब भी थक जाऊ... तेरे कांधे पर सर रख पाऊ ।
हाथो में अपने हर कदम तेरा हाथ पाऊ ।
जी करता है... इस दुनिया से परे एक दुनिया बसाऊ ...
चाहे तुझे मीरा बना दू... खुद कान्हा बन जाऊ ।।
मुस्कराहट हो या आंसू तेरे साथ ही जीता जाऊ ।
मन करता है इक बार सिर्फ इक बार प्रीत को अपनी इस तरह तुझे समझा पाऊ ।।।।
©Rishi Ranjan
#lovelife @Rahul Kumar PURE FACT @Neeraj Upadhyay 9548637485 Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर) SANA@ @narendra bhakuni hindi poetry on life love poetry for her poetry lovers metaphysical poetry