White तुमने मेरी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से को
अपने नाम कर लिया
दिल ले लिया मेरा और खुद को मेरे नाम
कर दिया
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
मैं और तू अलग कहां हैं
अरे जो भी किया, हमने किया
कुछ फैसले अलग करती होगी जिस्मों को
इनकार नहीं मुझको
पर जो दिलों को जुदा न करती हो
हमने वो रास्ता तय कर लिया
हमने वो रास्ता तय कर लिया।
©Pinki Singh
#love_shayari #nojoto #poem #poetry #shteri