White मां की ही लिखित प्रतिलिपि है हम......😇
-------------------------------------------------
मातृत्व की शक्ति के प्रतिमान की गढ़ित रचना में,
सर्वोच्च शक्ति ने स्वयं के प्रतिबिंब का नूतन,
उदाहरण हस्तलिखित कर दिया।
उस महाशक्ति का अंश बनाकर शक्ति ने हमारे, अस्तित्व को सफल, सरल व सुलभ ऊर्जा की, प्रतिलिपि से परिपूर्ण कर दिया।
समर्पण व सृजनात्मकता की सृष्टि से परिपूर्ण,
वीरांगना के सार की प्रतिछाया के,
हकदार नहीं थे हम मायावी व तुच्छ प्राणी,
परंतु उस शक्ति के ममत्व की चेष्टा व कुशलता ने,हमें उस सौभाग्य का भी बोध करा दिया।
धन्य हैं हम सभी जो हमने जीवंत परिंदे की अभिकल्पना से परे ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में ऐसी मां को पाया है......🙇♀️🙏🏻🙏🏻
©Unnati Upadhyay
#मां...😊😊🙏
MohiTRocK F44 @poonam atrey @Alpha_Infinity @Sethi Ji @Balwinder Pal