करता हूं भारत की सेवा मैं पूरे दिल से,
फौजी के दिल की फरियाद मांगती हैं तुमसे,
मैं रक्षा करता हूं बाहर के दुश्मनों से
तुम करो भीतर के दुश्मनों से,
चलो मिलकर दोनों एक साथ कदम बढ़ाए,
रेप, एसिड अटैक जैसी बुराई को मेरे भारत देश से
आओ मिलकर जड़ से मिटाए,
आओ मिलकर कसम खाए कहीं भी ऐसा ना होने देंगे
मेरी भारत मां हम अपना फर्ज निभायेंगे,
तेरी धरती पर अब और ऐसे जुर्म ना होने देंगे
Written By Aishwarya CMH
©Aishwarya CMH
#IndependenceDay #patriotism #India #Soldier #paramilitryforces #Indian #army #navy #airfoce #paramilitryforces