White अन्तर्मन में जो बहती है धारा
वो ही दिखलाती सत्य हमारा
भाव - प्रवाह में चिंतन चित्रण
करते हैं अंकित सृजन हमारा
आत्म भाव में दृश्य का दर्शन
अंश अंश अभिव्यक्त है सारा
डोर पकड़ अवचेतन मन की
प्रति पल चेतन मन है संवारा
कदम कदम प्रतिरोध स्वयं से
स्वयं से जीता.. स्वयं से हारा
©सुरेश सारस्वत