जो मेरे पास आना नहीं चाहता,
मैं भी उसको बुलाना नहीं चाहता,
उसके चेहरे की रौनक खत्म हो गई,
अब दीवानों की तादात कम हो गई,
दर्द उसने जो अपना सुनाया तो फिर,
एक तस्वीर की आँख नम हो गई।।
एक तबायफ से सब प्यार करते हैं पर,
कोई दुल्हन बनाना नहीं चाहता।।
©Ashvani Kumar
#lalishq एक तबायफ को दुल्हन बनाना नहीं चाहता