यादों के ज़हन में अपना ये बसर होगा, हर किसी को हर क | हिंदी शायरी Video

"यादों के ज़हन में अपना ये बसर होगा, हर किसी को हर किसी का बस इतना खबर होगा। जिस्म बेजान होंगी फिर भी दिल धड़केगा, दुआओं में बस अब इतना ही असर होगा। मशहूर होगी मेरी भी गुमनामी की कहानी, हर शख्स को मेरा बस इतना हिं फ़िकर होगा। वो रोया कैसे जो हर वक़्त हँसाया दूसरों को महफ़िलों में जब कभी भी जो मेरा ज़िकर होगा। न जाने मिल जाता है सच्चा प्यार कैसे सब को, या फिर हसीन चेहरे के मंसूबों से वो बेखबर होगा। हमने जब भी किया ईश्क़ दगा हिं मिला है, दर्द और तन्हाई भरे दिल मे सौरव का बसर होगा। ©Saurav Tiwari "

यादों के ज़हन में अपना ये बसर होगा, हर किसी को हर किसी का बस इतना खबर होगा। जिस्म बेजान होंगी फिर भी दिल धड़केगा, दुआओं में बस अब इतना ही असर होगा। मशहूर होगी मेरी भी गुमनामी की कहानी, हर शख्स को मेरा बस इतना हिं फ़िकर होगा। वो रोया कैसे जो हर वक़्त हँसाया दूसरों को महफ़िलों में जब कभी भी जो मेरा ज़िकर होगा। न जाने मिल जाता है सच्चा प्यार कैसे सब को, या फिर हसीन चेहरे के मंसूबों से वो बेखबर होगा। हमने जब भी किया ईश्क़ दगा हिं मिला है, दर्द और तन्हाई भरे दिल मे सौरव का बसर होगा। ©Saurav Tiwari

यादों के जहन में

#tumaurmai #nojoto #nojotohindi #nojohindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic