White घर से दूर किसी शहर के एक खाली कमरे में मोबाइल की स्क्रीन पर माँ का नाम देखते हो और काॅल उठाने से ठीक पहले माथे के शिकन, आँखों के आंसू को मिटा जो मुस्कुरा उठते हो तुम, ये जानकर भी कि माँ चेहरा नहीं देख रही। बस इसे ही बड़े हो जाना कहते हैं दोस्त। ❤️
©Durga Gautam
#love_shayari