वीर विनायक सावरकर जी" एक मात्र कर्तव्य था जिसका | मराठी Poetry

""वीर विनायक सावरकर जी" एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना । अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना। उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है। अंडमान की जेलें भी , ये क्रुर कहानी बतलाती है। राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है। खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है। तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी। जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी। समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना । अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर को पढ लेना । ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©jitu inklabi"

 "वीर विनायक सावरकर जी"

एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना ।
अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना।
उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है।
अंडमान की जेलें भी ,  ये क्रुर कहानी बतलाती है।
राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है।
खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है।
तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी।
जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी।
समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना ।
अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर  को पढ लेना ।
                                ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी"

©jitu inklabi

"वीर विनायक सावरकर जी" एक मात्र कर्तव्य था जिसका , करना राष्ट्र की साधना । अपना फर्ज निभाया उसने, मां भारती की करके आराधना। उस बेटे को तब सजा, काला पानी की दी जाती है। अंडमान की जेलें भी , ये क्रुर कहानी बतलाती है। राजनीति की क्रुर नीतिया ,तब कुछ ऐसा कह जाती है। खुद को गांधी बतलाकर , सावरकर को गाली दी जाती है। तुम एक बार जाकर तो देखो , अंडमान काला पानी। जहां वीर विनायक सावरकर ने , मां भारती को सौंप दी अपनी जवानी। समझ आ जाये सावरकर तो ,मन मे एक बात को गढ़ लेना । अंडमान की जेलों में जाकर ,सावरकर को पढ लेना । ✍️जितेन्द्र गौतम "इंकलाबी" ©jitu inklabi

People who shared love close

More like this

Trending Topic