मलाल इसी बात का ही तो है कि, बाक़ी सब तो नज़र आ जाते हैं उसे, बस इक मैं ही नज़र नहीं आती । किसी अपने की तरह कभी पुकारता ही नहीं वो मुझे, बस किसी अंजान की तरह आवाज़ दे देता है, और फ़िर मैं चाह कर भी उसकी तरफ़ जा नहीं पाती । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil__ki__Aawaz #anjaanaapan #malaal #nojotohindi #Quotes #17Dec #WalkingInWoods Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto