Year end 2023 नए साल की आगमन में, नई उम्मीदों की चादर ओढ़ते हुए l
सपनों की ऊँचाइयों को छूने का एक और सफर शुरू करते हैं ll
पुराने साल में कुछ सपने जो अधुरे रह गये थे,
नए वर्ष में उन्हें पुरा करने की कोशिश करते हैl
यूं तो पुराने साल ने बहुत कुछ अनुभव दिये जिंदगी ने,
कुछ सपने पूरे हुए पर कुछ रह गये!!
कुछ नये रिश्ते बने, जो जिंदगी भर के लिए अपने हो गये !!
चलो इस नये साल में,
चुनौतियों का सामना करते हुए,
अपनो को साथ चलते हुए,
हौसलों को बनाये रखते हुए,
एक नये उम्मीद को जगाये रखते हुए,
एक
नए दिन, नई राहें, नए इरादे साथ लेकर,
मुसीबतों को हराकर, नए साल में रब से दुआएं
लेकर नये साल का सफर शुरू करते हैं l
नव बर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं l
©विनोद जोशी
#New year