White महरूम हूं हर खुशी से उनके जाने के बाद
वाकिफ हूं हर गम से उनके जाने के बाद
बदलती है जिंदगी कैसे यह जाना हमने उनके जाने के बाद
राहत तो हूं भीड़ में फिर भी हूं अकेला उनके जाने के बाद
पहले तो बात होती थी लोगों से अब तो खामोश हो उनके जाने के बाद
अब बस वक्त कटरा है वक्त के साथ जिंदगी रक्सी गई है उनके जाने के बाद
अब तो खामोशी छुपाती है कहीं राज अपने अंदर
मन करता है कि खुलकर किसी से बात करूं पर नहीं कर पाता उनके जाने के बाद
©Marshall Nair
#sad_quotes