"सुनो... यूँ “चुप” से न रहा करो,
यूँ “खामोश” से जो हो जाते हो,
तो दिल को "वहम” सा हो जाता है,
कहीं "खफा" तो नही हो..??
कहीं "उदास" तो नही हो... ? ?
तुम “बोलते” अच्छे लगते हो,
तुम "लड़ते” अच्छे लगते हो,
कभी “शरारत” से, कभी "गुस्से” से,
तुम "हँसते” अच्छे लगते हो,'
सुनो... यूँ “चुप” से ना रहा करो।
©Ak.writer_2.0
"