White अंतिम समय में जब कोई नहीं जाएगा साथ
एक वृक्ष जाएगा साथ मेरे
अपनी गौरैयो और गिलहरियों से बिछड़कर
एक वृक्ष जाएगा
मुझसे पहले वही करेगा अग्नि मे प्रवेश
कितनी लकड़ी लगेगी यह पता नहीं
कहते हैं कम से कम सात मन तो लगेगी ही
मतलब अभी मुझे वृक्ष लगाना चाहिए
सात मन लकड़ी के लिए
मतलब तुम्हें, उसे और सब को
वृक्ष लगाना चाहिए
सात मन लकड़ी के लिए।।
चलो फिर
इस बरसात वृक्ष लगाओ।
©Gautam ADARSH Mishra
#short_shyari