White अगर वो मेरा होता तो पढ़ता मुझे,
हर खामोशी में ढूंढता, समझता मुझे।
आँखों की नमी में देखता हर सवाल,
दिल की धड़कन में पाता अपना जवाब।
मेरी बातों में उसे अपनी कहानी दिखती,
हर दर्द में उसे बस मेरी निशानी दिखती।
पर अफ़सोस, वो कभी मेरा हुआ ही नहीं,
वरना वो हर अल्फ़ाज़ में जीता मुझे।
अगर वो मेरा होता तो सुनता मुझे,
हर ख्वाब में, हर दुआ में चुनता मुझे।
©UNCLE彡RAVAN
#GoodMorning