White एक खत ...................................... | हिंदी Sad

"White एक खत ......................................... 👉29/12/2024 एक लड़की थी उसका बस मुझसे इतना ही रिश्ता था। हम कभी मिल जाए तो बात-चित करती थी हाल - चाल पूछती थी। फिर चली जाती थी कही दूर मुझसे दुबारा मुझे याद भी नही करती थी। फिर मुझे उससे मिलने को उससे बाते करने को उसके करीब से होकर गुजरना पड़ता था। उसे देखकर मुस्कुराना होता था उसे याद दिलाना होता था। मै राधे....याद है तुम्हे और तुम मुस्कुराते हुए कहती थी । ऐसे क्यु पूछ रहे मुझे याद है सबकुछ अभी सुबह ही तो हम मिले थे और शाम को तुम ऐसा पूछ रहे। दिमाग सही तो है न। उस दिन तो मै कुछ नही बोला था लेकिन अब बोलता हु नही... मेरा दिमाग सही नही है और जब तुम पास नही होती हो तो ये और काम नही करता है। हमेशा तुम्हे ही ढूंढता रहता है क्या करू मै इसका बताओ... एक लड़की थी उसका बस मुझसे इतना ही रिश्ता था ..... मेरे आँखों मे , उसकी मोहब्बत कि चमक आज तक है, हालाँकि , उसको मेरे प्यार पे शक आज तक है बस एक बार, उसके हाथो ने छुआ था मेरे बालों को मेरे बालों मे, उसके हाथों की महक आजतक है।।।।। 🚫ADDICTED ©Radhey Ray"

 White एक खत
......................................... 
👉29/12/2024
एक लड़की थी उसका बस मुझसे  इतना ही रिश्ता था। हम कभी
  मिल जाए तो बात-चित करती थी हाल - चाल पूछती थी। फिर चली
 जाती थी कही दूर मुझसे दुबारा मुझे याद भी नही करती थी। फिर मुझे
 उससे मिलने को उससे बाते करने को उसके करीब से होकर गुजरना 
पड़ता था। उसे देखकर मुस्कुराना होता था उसे याद दिलाना होता था। मै राधे....याद है तुम्हे   और तुम मुस्कुराते हुए कहती थी । ऐसे क्यु पूछ
 रहे मुझे याद है सबकुछ अभी सुबह ही तो हम मिले थे और शाम को
 तुम ऐसा पूछ रहे। दिमाग सही तो है न। उस दिन तो मै कुछ नही बोला
 था लेकिन अब बोलता हु नही... मेरा दिमाग सही नही है और जब तुम
 पास नही होती हो तो ये और काम नही करता है। हमेशा तुम्हे ही ढूंढता
 रहता है क्या करू मै इसका बताओ... 
एक लड़की थी उसका बस मुझसे इतना ही रिश्ता था ..... 

मेरे आँखों मे ,
     उसकी मोहब्बत कि चमक आज तक है, 
हालाँकि , 
   उसको मेरे प्यार पे शक आज तक है
बस एक बार,
    उसके हाथो ने छुआ था मेरे बालों को
मेरे बालों मे,
  उसके हाथों की महक आजतक है।।।।। 
🚫ADDICTED

©Radhey Ray

White एक खत ......................................... 👉29/12/2024 एक लड़की थी उसका बस मुझसे इतना ही रिश्ता था। हम कभी मिल जाए तो बात-चित करती थी हाल - चाल पूछती थी। फिर चली जाती थी कही दूर मुझसे दुबारा मुझे याद भी नही करती थी। फिर मुझे उससे मिलने को उससे बाते करने को उसके करीब से होकर गुजरना पड़ता था। उसे देखकर मुस्कुराना होता था उसे याद दिलाना होता था। मै राधे....याद है तुम्हे और तुम मुस्कुराते हुए कहती थी । ऐसे क्यु पूछ रहे मुझे याद है सबकुछ अभी सुबह ही तो हम मिले थे और शाम को तुम ऐसा पूछ रहे। दिमाग सही तो है न। उस दिन तो मै कुछ नही बोला था लेकिन अब बोलता हु नही... मेरा दिमाग सही नही है और जब तुम पास नही होती हो तो ये और काम नही करता है। हमेशा तुम्हे ही ढूंढता रहता है क्या करू मै इसका बताओ... एक लड़की थी उसका बस मुझसे इतना ही रिश्ता था ..... मेरे आँखों मे , उसकी मोहब्बत कि चमक आज तक है, हालाँकि , उसको मेरे प्यार पे शक आज तक है बस एक बार, उसके हाथो ने छुआ था मेरे बालों को मेरे बालों मे, उसके हाथों की महक आजतक है।।।।। 🚫ADDICTED ©Radhey Ray

#good_night

People who shared love close

More like this

Trending Topic