भाओं की अभिव्यक्ति है कविता,
सरस प्रेम रसधार है कविता,
जीवन में मधुमास है कविता,
शब्द शब्द पिरो कर बनती,
कवियों की गले हार है कविता!!
अंतरमन की वेदना है कविता,
अव्यक्त संवेदना है कविता,
दुष्टों पर प्रहार है कविता,
कुंठित मन की व्यथा कह जाती,
नव जीवन की आधार है कविता!!
©Sudha Pandey
मेरी कविता