" मेरा पिता "
--------------------------------
पिता वो घोँसला है
जो देता हमें हौसला है,
पिता के बिना
बेटा अकेला है....😊
-------------------------------
पिता संस्कारों का सरोवर है
जिससे बनता चरित्र मनोहर है,
पिता की सीख
हमारे लिए अमूल्य धरोहर है।
------------------------------------
पिता ही हमारा सच्चा मित्र
पिता महान सलाहकार है,
पिता की डांट मे
छुपा बड़ा ही अनोखा प्यार है.
--------------------------------
पिता जब धूप में जलता है
तब जाकै परिवार पलता है,
बेटा हमारा अनुशासन मे रहे
इसलिए थोड़ा लाड़ कम करता है।
--------------------------------------
पिता संघर्ष का ऐसा सागर है
जो भर देता हमारा ज्ञान का गागर है
किसी का प्रहार न चल सके
ऐसा पिता का साया हमारे ऊपर है.
---------------------------------------
पिता हमारी वो ढाल है
जो करता हमारी देखभाल है,
पिता का प्यार बेमिसाल है
जिसको मिलता रहता खुशहाल है।
-----------------------------------------
कहने को तो हमदर्द हजार हैं
पर दुनिया के सब झूठे इजहार हैं,
कहीं धोखेवाज तो कहीं गद्दार हैं
पिता ही हमारे सबसे दिलदार हैं.
--------------------------------------------
पिता की महिमा अपरंपार् है
पिता की छाया शीतलदार है,
आज भाषद हैं "राजदीप सिंह"
पिता ही हमारा सच्चा प्यार है।
--------------------------------------
✍.स्वरचित्- राजदीप राजा 🙏
**************************
©Rajdeep Parmar
#AWritersStory