White कैसा ये मेरा तुझसे बिसाल है
सुबह से शाम तक एक तेरा ख्याल है
बजता है साँसों में तेरे नाम का सन्गीत
तुझे पता नहीं ये तेरा कमाल हैं
इन्तज़ार की इन्तहा होती हैं हर रोज
तेरा देर से आना अब रोज का मलाल है
हो कर मायूस जब में लौटकर जाता हूँ
अश्क छुपा लेता हूं मगर भीगा रुमाल है
उठा रहे है उंगली देख कर मेरे ही दोस्त
दिल के इस रिश्ते पर कितने सवाल है
तुम आकर दे देना सब को एक ज़वाब
कभी न छूटेगा ये साथ एक मिसाल हैं
©Ravikant Dushe
#Sad_Status Sangeet... @Parul (kiran)Yadav @Sharma_N @vineetapanchal @Neel