White ज़ालिम है कितने ये जहां वाले
यहां अपने/अपनों/अपनेपन का
कोई वहम ना पाले
,,,
कोई किसी के छोड़े न मुंह में निवाले
खूनी दरिंदे ऐसे तन मन को भी नोच डाले
,,,,
ज़ालिम है ये जमाने वाले
खुद अपने भी नहीं अपनों को पालें
जो गर हो मुमकिन कहीं
तो
कोई हमें कभी ना इस नरक में डाले
©Rakesh frnds4ever
#ज़ालिम है कितने ये #जहां वाले
यहां #अपने /अपनों/अपनेपन का
कोई #वहम ना पाले
,,,
कोई किसी के छोड़े न मुंह में #निवाले
खूनी दरिंदे ऐसे तन मन को भी #नोच डाले
,,,,