White यार तेरे प्यार में खर्चे बड़े है,,, सुना तेर | हिंदी Poetry Vide

"White यार तेरे प्यार में खर्चे बड़े है,,, सुना तेरे चाहने वाले कतार लगा कर खड़े है...$ एक ये गर्मी है कम होने का नाम नहीं ले रही,,, एक मेरे जज्बात है, तुझे देखने की जिद पे अड़े है...$ तेरी ये काजल लगाने की आदत बेमौत मरवायेगी मुझको,,, आंखो पर पलको के पहरेदार पहले ही बड़े है...$ तू है नी हु कुछ, फिर भी कत्ल करती फिरती है,,, सुना है दिल तोड़ने के तेरे पास हथियार काफी पड़े है...$ इकरार करे भी तो कैसे ठाकुर,,, इनकार सुन सुन कर दिल के अरमान उधड़े पड़े है...$ आओ तकिए को ही कसले हम तुम बाहों में,,, जिसकी तमन्ना है वो तो अभी किसी और से बतियाने में लगे है...$ ©Neil Thakur "

White यार तेरे प्यार में खर्चे बड़े है,,, सुना तेरे चाहने वाले कतार लगा कर खड़े है...$ एक ये गर्मी है कम होने का नाम नहीं ले रही,,, एक मेरे जज्बात है, तुझे देखने की जिद पे अड़े है...$ तेरी ये काजल लगाने की आदत बेमौत मरवायेगी मुझको,,, आंखो पर पलको के पहरेदार पहले ही बड़े है...$ तू है नी हु कुछ, फिर भी कत्ल करती फिरती है,,, सुना है दिल तोड़ने के तेरे पास हथियार काफी पड़े है...$ इकरार करे भी तो कैसे ठाकुर,,, इनकार सुन सुन कर दिल के अरमान उधड़े पड़े है...$ आओ तकिए को ही कसले हम तुम बाहों में,,, जिसकी तमन्ना है वो तो अभी किसी और से बतियाने में लगे है...$ ©Neil Thakur

#Sad_shayri

People who shared love close

More like this

Trending Topic